Coronavirus : बीमारी को लेकर दुष्प्रचार, दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज  
Coronavirus : बीमारी को लेकर दुष्प्रचार, दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

 


" alt="" aria-hidden="true" /> अंबिकापुर। Coronavirus: कोरोना वायरस (कोविड-19) बीमारी के संबंध में झूठा व भ्रामक प्रचार करने वालों पर निगरानी रख रही कोतवाली पुलिस ने शहर के दो युवकोंके विरुद्ध भारतीय दंड विधान और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस को निगरानी के दौरान पता चला कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ईकाई वाट्सअप ग्रुप में ग्रुप के सदस्य, मोबाइल नंबर 94077 44466 के धारक अशु, अश्विनी गर्ग ने 24 मार्च को रात 08.57 बजे अम्बिकापुर निवासी एक परिवार विशेष के संबंध में मैसेज पोस्ट किया था। इस मैसेज में लिखा गया था कि परिवार द्वारा एक हॉटल में पार्टी दी गई थी, जिसमें बहुत से लोग पहुंचे थे। परिवार में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाया गया है और इस वजह से उनके घर और मोहल्ला को पुलिस ने सील किया है। इस सूचना के मिलने पर पुलिस ने तस्दीक शुरू की और फिर अफवाह फैलाने वाले खिलाफ अपराध दर्ज की गई। इसी तरह अनिल अग्रवाल नामके शख्स ने भी इसी तरह की झूठी अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई थी। उसके विस्र्द्ध भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।