आइसीआइसीआइ बैंक बस्ती में डकैती डालने वाले गैंग का सरगना फिरोज

आइसीआइसीआइ बैंक बस्ती में डकैती डालने वाले गैंग का सरगना फिरोज उर्फ इरफान पठान पांच माह से एसटीएफ को चकमा दे रहा था। फरेंदा में वारदात को अंजाम देने के बाद वह गोरखपुर से फ्लाइट पकड़कर मुंबई चला गया था। पुलिस से बचने के लिए अपनी बाइक कैंपियरगंज में खड़ी कर दी। वहां से बस पकड़कर गोरखपुर आया था।


दोनों हाथ से पिस्‍टल चलाने में माहिर था फरोज


बस्ती में मुठभेड़ में पकड़े गए उसके साथियों से एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज, धूमनगंज के मुंडेरा का रहने वाला फिरोज दोनों हाथ से पिस्टल चलाने में माहिर था। वारदात को अंजाम देने से पहले साथियों के साथ वह आठ से दस बैंकों की रेकी करता था। सबसे आसान टारगेट का चयन करने के बाद बैंक से कुछ दूरी पर किराए का कमरा लेता था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश और उसके साथी उसी ठिकाने पर एक सप्ताह तक रुकते थे। पुलिस के सुस्त पडऩे पर ट्रेन और बस पकड़कर इलाके से निकलते थे।